Gurmeet Ram Rahim का Bathinda के Dera Salabatpur में होगा Satsung|राम रहीम की Parole पर भड़की SGPC

2023-01-28 359

#RamRahim #DeraSachaSauda #SalabatpurDera
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी राम रहीम की पैरोल का विरोध कर रही है और इसे लेकर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। इस विरोध के बीच राम रहीम ने पंजाब के प्रेमियों को बठिंडा के सलाबतपुरा में 29 जनवरी को सत्संग करने की अनुमति दे दी है। इस आयोजन की अनुमति मिलने के बाद राम रहीम के अनुयायियों ने समागम की तैयारियां शुरू कर दी है। सलाबतपुरा हरियाणा के सिरसा डेरे के बाद दूसरा सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण डेरा है।

Videos similaires